¡Sorpréndeme!

घरवालों से टॉफी लिए बिना पेड़ से नहीं उतरते थे अखिलेश यादव, पिता मुलायम से क्यों पड़ी थी डांट | Akhilesh Yadav Childhood

2021-07-26 3,277 Dailymotion

Akhilesh Yadav Childhood Story: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) राजनीति में अपनी मांग मनवाने के लिए पहचाने जाते हैं...उन्हें करीब से जानने वाले बताते हैं कि ये खूबी उनमें बचपन से ही मौजूद है। एक टॉफी के लिए वो पेड़ पर चढ़ जाता करते थे और जब पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam SIngh Yadav) से हेलीकॉप्टर पर चढ़ने की ज़िद की और पिता ने मना कर दिया तो टीपू ने वो कर डाला, जिसकी सपा नेता और कार्यकर्ता आजतक सुनते-सुनाते हैं...क्या है ये पूरा मामला आइये जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में....